Paragliding activities started today at the Inderunag Paragliding Site of Reed district headquarters Dharamshala. On the commencement of paragliding, the Paragliding Association has thanked the State Government. A standard operating procedure has been issued by the Department of Tourism for starting paragliding activities. All paraglider pilots have been asked to ensure compliance with SOP by issuing guidelines under which paraglider pilots and tourists wear masks, galbas.
रीड़ जिला मुख्यालय धर्मशाला के इंदरूनाग पैराग्लाइडिंग साइट में आज से पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू हो गई। पैराग्लाइडिंग शुरू होने पर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार का आभार जताया है । पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू करने को लेकरपर्यटन विभाग की ओर से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया गया है। सभी पैराग्लाइडर पायलट को दिशा निर्देश जारी करते हुए एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा गया है,जिसके तहत पैराग्लाइडर पायलट और पर्यटक द्वारा मास्क पहनना, गलब्ज पहनना ।
#HimachalPradesh #InderunagParagliding #Dharamshala